संक्रमित बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। संक्रमितों की संख्या के साथ मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बृहस्पतिवार की सुबह एक और बुरी खबर आई। एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना मरीज की बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे मौत हो गई। वह गुर्दे की बीमारी से चार साल से जूझ रहे थे।
एसएन के चिकित्सकों ने मृत्यु की वजह हार्ट फेल (दिल का दौरा) बताई है। वह जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। उन्हें दोपहर को पंचकुइयां कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।


ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की मृतक संख्या पांच हो गई। इनमें तीन महिलाएं थीं। बृहस्पतिवार को दम तोड़ने वाले बुजुर्ग धूलियागंज (छत्ता) के निवासी थे। कोरोना संक्रमित होने पर दस अप्रैल को उन्हें एसएन में भर्ती किया गया था। यहां के वरिष्ठ चिकित्सक आशीष गौतम ने बताया कि उनके गुर्दे फेल हो गए, उच्च रक्तचाप भी था। अचानक हार्ट फेल हुआ जिससे मौत हो गई।