होम डिलीवरी के नाम पर शुरू हो गया साइबर अपराध

अगर आप होम डिलीवरी कराने के लिए फोन करने जा रहे हैं तो सावधान! पहले यह देखिए कि जिस स्टोर से सामान मंगाना है, उसका मोबाइल नंबर सही है। शिवाजी नगर निवासी रिटायर्ड बैंक अधिकारी बीके जैन के साथ बुधवार को ऐसी ही ठगी हुई। साइबर अपराधियों ने 710 रुपए ठग लिए और रकम की मांग कर रहे थे।
बीके जैन ने इसकी जानकारी पार्षद मुकुल गर्ग को दी। गर्ग ने बताया कि जैन ने पतंजलि स्टोर को होम डिलीवरी का ऑर्डर दिया था। गलती यह हुई कि नंबर गूगल से लिया।


वहां साइबर अपराधी ने पतंजलि स्टोर के नाम से अपना मोबाइल नंबर डाल रखा था। बीके जैन ने इसी को डायल कर दिया। 710 रुपए का सामान मंगाना था, अपराधी ने यह रकम पेटीएम करा ली। बाद में कह रहा था कि एक हजार रुपए का सामान और नोट कराओ, यह रकम भी पेटीएम करो।