फिरोजाबाद में कोरोना के दो मरीज और मिले, अब संक्रमितों की संख्या हुई 26

फिरोजाबाद में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को हॉटस्पॉट इलाके के दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। ये लोग कन्नौज और नेपाल से लौटकर आए संक्रमितों के संपर्क में आए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों युवकों को स्वास्थ्य विभाग ने एफएच मेडिकल कॉलेज से आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया है।
 
13 अप्रैल को करीमगंज निवासी युवक और राहीनगर निवासी युवक संक्रमित मिले थे। करीमगंज का युवक कन्नौज में आयोजित जमात और राहीनगर का युवक नेपाल से लौटा था। इसके बाद दोनों के संपर्क में आए लोगों को एफएच मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन (एकांतवास) में रखा गया। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे। 


इनमें से दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसके साथ ही फिरोजाबाद में संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। अब स्वास्थ्य विभाग इन दोनों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रहा है। लगातार बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर हॉटस्पॉट वाले इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस शुरू कर दी है।