बकरी ने खाया पौधा, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई घायल

फिरोजाबाद जनपद के थाना जसराना थाना क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान में बकरी द्वारा पौधा खाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट में एक पक्ष से नौ और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। मामले में एक पक्ष द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने की तहरीर दी है।
 
मोहल्ला गाड़ीवान निवासी चंद्रपाल की बकरी बुधवार को पड़ोसी लालू के घर चली गई और उसका पौधा खा गई। लालू की मां सुशीला देवी ने मामले की शिकायत की तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद लालू ने अपने साथियों को बुला लिया और चंद्रपाल पक्ष की लात-घूंसों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। 


मारपीट में चंद्रपाल पक्ष से चंद्रपाल, अजीत, गंगाश्री, शशि, सावित्री, विक्रम, गिरिजा, अंजलि, गुड्डी एवं दूसरे पक्ष से लालू एवं उसकी मां सुशीला देवी घायल हो गए।


अजीत ने आठ लोगों के खिलाफ थाना जसराना में तहरीर देकर पुरानी रंजिश के चलते घर में घर घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाल गिरीश चंद्र ने कहा बकरी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मेडिकल कराया गया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।