सत्ता से भाजपा को दूर रखने को किसी से भी गठबंधन, शिवपाल के बयान से गरमाएगी सूबे की राजनीति

समाजवादी पार्टी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय नहीं होगा। एक बार फिर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यह स्पष्ट कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए वे किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से परहेज नहीं करेंगे।


मैनपुरी में शनिवार को प्रसपा की मासिक बैठक में भाग लेने आए पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव नागरिकता संशोधन कानून पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया।

शिवपाल ने कहा कि अन्य जातियों के नाम नागरिकता संशोधन में शामिल किए गए हैं इसमें यदि मुस्लिम भी शामिल होते तो दंगे नहीं होते। शिवपाल ने कहा कि भाजपा ने देश को बांटने का काम किया है।