एसएन मेडिकल कॉलेज में चार वार्ड ब्याय संक्रमित

कोरोना वायरस की आशंका पर बृहस्पतिवार को 200 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। इनमें संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग ज्यादा हैं। इनको क्वांरटीन सेंटर में रखा गया है। पांच लोगों को भर्ती किया है। 
जिला अस्पताल में सर्विलांस टीम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के, एसएन मेडिकल कॉलेज में संक्रमित वार्ड ब्वाय के संपर्क में आने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और नर्सिंग स्टाफ के नमूने लिए गए। इनको क्वारंटीन में रखा गया है। 


एसएन के संक्रमित चार वार्ड ब्वाय भर्ती 
बुधवार को 19 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था। इनमें से चार एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वाय हैं। इनमें 30 साल की आया के अलावा 45- 45 साल के दो और एक वार्ड ब्वाय 38 साल का है। इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है।


बाकी के मरीजों को फतेहपुर सीकरी में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पति-पत्नी को भी फतेहपुर सीकरी में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है