यस बैंक के खाताधारकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पहले 50 हजार रुपये निकासी का नियम तय हुआ, अब सोमवार से इंटरनेट बैंकिंग भी ठप हो गई है। इसके चलते जिले में बुधवार तक करीब आठ करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन प्रभावित हुआ है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी कारोबारी वर्ग को हो रही है।
यस बैंक से निकासी सीमा तय होने के बाद से खाताधारक परेशान हैं। होली से पूर्व बैंक की सभी चारों शाखाओं के काउंटरों पर ग्राहकों की कतार लगी हुई थी। पांचों एटीएम खाली हो चुके थे। चेक क्लीयरेंस बंद कर दी गई थी।
अब इंटरनेट बैंकिंग ने भी काम करना बंद कर दिया है। इससे डिजिटल लेनदेन करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। खासतौर पर बहुत से कारोबारी डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से लेनदेन करते हैं। ऐसे लोगों की रकम न आ पा रही है और न भेज पा रहे हैं। इन लोगों को बाजार से ब्याज पर पैसा लेकर काम चलाना पड़ रहा है।