एप' से रुकेगी विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकल, कंट्रोल रूम से लिंक होंगे सीसीटीवी कैमरे

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नकल रोकने के लिए 16 सचल दल बनाए गए हैं। रोस्टर प्लान के तहत एक सचल दल के लिए तीन दिन तय किए हैं।


इनके लिए एप भी बनाया गया है, जिस पर छापे के वक्त के दो फोटो और मौके पर क्या मिला, इसकी जानकारी देनी होगी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह पहल शुरू की गई है।

कंट्रोल रूम से लिंक होंगे कैमरे
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज संचालकों को सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराकर कंट्रोल रूम से लिंक कराने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। तय समय में निर्देशों का पालन न होने पर इन कॉलेजों से परीक्षा केंद्र हटा दिया जाएगा। बुधवार को खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में कॉलेज संचालकों को कुलपति ने यह हिदायत दी है।