सिनेमा जगत में ऐसे ढेरों कलाकार हैं जो फिल्म की सफलता के लिए तरह-तरह के टोटके इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक किस्सा अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर लॉन्च की तारीख को लेकर भी सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार फिल्म का ट्रेलर पहले 27 फरवरी 2020 को लॉन्च होना था लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव करते हुए 2 मार्च 2020 कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस तारीख पर बनने वाले अंकों का जोड़ 9 है, जोकि अक्षय के लिए लकी है।
इस टोटके के चलते अक्षय कुमार ने बदली 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट