इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना की टीम ने कैप्शन में लिखा, 'सेना की उन सभी बहादुर और मजबूत महिलाओं के लिए जो देश के लिए दिन-रात न्यौछावर कर देती हैं। कंगना अपनी अगली फिल्म में एयरफोर्स पायलट का किरदार अदा करेंगी। फिल्म का नाम तेजस होगा।' गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं वहीं इसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे।
तेजस' का फर्स्ट लुक आया सामने, एयरफोर्स पायलट के धाकड़ लुक में दिखी कंगना रनौत
• Akhil Kumar