जानकारी इकट्ठा करने पुलिस स्टेशन पहुंचे राम गोपाल वर्मा

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा जल्द ही हैदराबाद पशुचिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसके लिए निर्देशक ने आज आरजीआई हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन का दौरा किया।


उन्होंने कहा कि "वह अपनी आने वाली फिल्म के संबंध में शमशाबाद के एसीपी से मिलने गए थे। ताकि उन्हें उस घटना के बारे में सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा यह मेरी फिल्म की पटकथा में मददगार साबित होगा।

हैदराबाद डॉक्टर रेप केस
बता दें 28 नवंबर को हैदराबाद में एक टोल प्लाजा के पास 26 साल की एक डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि महिला के साथ रेप हुआ था और बाद में हत्या करने के बाद जला दिया था। पुलिस ने उसी दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया लेकिन चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए। हैदराबाद पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने पुलिस जांच के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिसके जवाबी कार्रवाई में चारों मारे गए थे।

मशहूर फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने हिंदी सिनेमा में अपनी खास स्टाइल के सिनेमा से बहुत नाम कमाया है। बता दें कि राम गोपाल वर्मा की आखिरी हिंदी फिल्म साल 2017 में आई थी। सरकार 3 के बाद से राम गोपाल ने कोई भी हिंदी फिल्म नहीं बनाई है।